Location - आमंत्रण पत्र
Date - 2025-07-18T15:00
मानवाधिकार जन जागरूकता (अवेयरनेस )
मानवाधिकार जन जागरूकता (अवेयरनेस)
मानवाधिकार संरक्षण संगठन (HRD) द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें मुख्य अतिथि
श्री जगदीश देवड़ा जी मा. उपमुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन
एवं
मनश्रीमती कृष्णा गौर जी मा. मध्यप्रदेश राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सम्मानित अतिथि
माननीय श्री अमित द्विवेदी जी मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन (HRD)
की अध्यक्षता में
विशिष्ठ अतिथि
श्री रामचन्द्र तिवारी जी मा. प्रदेश अध्यक्ष म.प्र. मानवाधिकार संरक्षण संगठन (HRD)
की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम : 18 जुलाई 2025 अरपराह्न 3 बजे से कार्यक्रम स्थल : परमार्थ धर्मशाला दुर्गा मन्दिर साकेत नगर, भोपाल (म.प्र.)
कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है
Location - 08 March 2025
Date - 2025-03-08T16:00
एक शाम अपनों के नाम
एक शाम अपनों के नाम होली मिलन समारोह सम्मान एवं भव्य सुन्दरकाण्ड महोदय आपको अवगत कराते हुए हमको अपार हर्ष हो रहा है कि मानवाधिकार संरक्षण संगठन महाराष्ट्र के तत्वाधान भव्य सुन्दर काण्ड पाठ एवं होली मिलन समारोह सम्मान का आयोजन किया गया है। अतः आप सभी अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर हमे गौरवान्ति महसूस करवाए,
नीचे दिए गए ब्लू लिंक के माध्यम से हमारे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे एवं बुक सीट पर जाकर अपनी उपस्थिति को सीट के माध्यम से दर्ज काराए और समयानुसार पहुंचने का कष्ट करें।
https://maps.app.goo.gl/Bky9b8A4XHxVie2a8
Location - सेक्टर नं 24,बिरसा मुंडा मार्ग,गंगा द्वार,अरैल नैनी
Date - 2025-02-09T14:00
संगठन पंडाल में भंडारे का आयोजन
महाकुंभ 2025 प्रयागराज की पावन धरा पर मानवाधिकार संरक्षण संगठन (HRD) की तरफ से आयोजित पंडाल सेक्टर नं 24 बिरसा मुंडा मार्ग गंगा द्वार अरैल में दिनांक 9 फरवरी 2025 दिन रविवार को दोपहर 2:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण सादर आमंत्रित हैं।
Location - महाकुम्भ 2025 में कार्यकर्ताओ के आगमन हेतु अयोजित कैंप की व्यवस्था हेतु...... कैंप स्थल सेक्टर 24, पुल न - 28 गंगा द्वार (OPP कुम्भ मेला सर्किट हाउस) बिरसा मुंडा मार्ग दक्षिण पटरी ।
Date - 2025-01-15T18:34
महाकुम्भ २०२५
महाकुम्भ 2025 में आयोजित संगठन के शिविर कार्यालय पर दिनांक 15 जनवरी 2025 से प्रचार एवं प्रसार हेतु शिविर प्रारम्भ किया गया है जिसमें आप सभी पदाधिकारी बंधुओं को सादर आमंत्रित किया जाता है एवं जो पदाधिकारी गण एवम सामान्य ब्यक्ति पहुंचना चाहते हैं तो इस लिंक के माध्यम से अपनी सूचना को दर्ज करें एवं मेला प्रभारी से संपर्क करे।